
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): Shock to Haryana, victory for Punjab : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ में अलग असेंबली बिल्डिंग बनाने की हरियाणा सरकार की मांग खारिज कर दी है। इस फैसले के बाद अब यह साफ हो गया है कि चंडीगढ़ में हरियाणा असेंबली की अलग बिल्डिंग नहीं बनेगी।
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा सरकार के सीनियर अधिकारियों ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने चंडीगढ़ में अलग हरियाणा असेंबली की बिल्डिंग बनाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन के सामने अलग असेंबली का मुद्दा न उठाए। हालांकि, चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने हरियाणा असेंबली की नई बिल्डिंग के लिए लैंड एक्सचेंज के प्रस्ताव को पहले ही यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मास्टर प्लान-2031 में ऐसा कोई प्रोविजन नहीं है।
हरियाणा में नए डिलिमिटेशन से विधानसभा सीटों की संख्या 90 से बढक़र 126 होने की उम्मीद है, जिससे मौजूदा विधानसभा बिल्डिंग में जगह की कमी हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए, पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने 2022 की शुरुआत में पंजाब और हरियाणा की जॉइंट कैपिटल चंडीगढ़ में अलग हरियाणा विधानसभा बनाने के लिए ज़मीन देने की मांग की थी। इसके बाद, एडमिनिस्ट्रेशन ने हरियाणा सरकार को तीन जगहें ऑफर की थीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











