पठानकोट (वीकैंड रिपोर्ट)– Heavy Rain In Pathankot : पंजाब के पठानकोट में रात से जारी भारी बरसात के कारण एयरपोर्ट को जाने वाला रास्ता चक्की दरिया में बह गया। एयरपोर्ट के अलावा हिमाचल की चार पंचायतों के कई गांवों को जाने का भी कोई रास्ता नहीं बचा है। कटाव के दूसरी तरफ रहने वाले लोगों का संपर्क पूरी तरह शहर से कट गया है। बठिंडा और जलालाबाद में भी सुबह से बरसात हो रही है।
यह भी पढ़ें : Kanwar Yatra Alert : कांवड़ यात्रा पर कट्टरपंथियों के हमले का खतरा, इन राज्यों के लिए गृह मंत्रालय का अलर्ट
मुक्तसर में पहली बरसात ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। देर रात साढ़े तीन बजे से शुरू हुई बरसात सुबह भी जारी रही। भारी बरसात से शहर में कई घरों व दुकानों में पानी भर गया। इससे लोग काफी परेशान दिखे। अबोहर में भी भारी बरसात से जलभराव हो गया। अमृतसर में भी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
Heavy Rain In Pathankot : बारिश का पानी शहर की सड़कों पर भर गया है। बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश ने आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर काम ठप कर दिया। बारिश के चलते ट्रैक पर सुबह तक काम शुरू नहीं किया जा सका। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अपनी फोटो खिंचवाने और ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचे कई लोगों को तो बारिश में भीगने के बाद बैरंग लौटना पड़ा।