फरीदकोट (वीकेंड रिपोर्ट) : फरीदकोट में तीन दिन पहले घर में सो रहे किसान की हत्या कर हत्यारे उसका सिर काटकर ले गए थे। मंगलवार को इस मामले में नया खुलासा हो गया। मृतक किसान का सिर उसके घर के आंगन से ही बरामद किया गया।
थाना सादिक के गांव दीप सिंह वाला में 16-17 अप्रैल की रात को बड़े किसान परिवार का मुखिया हरपाल सिंह संधू 16 अप्रैल की रात को खाना खाने के बाद घर में सो गया था। अगले दिन 17 अप्रैल की सुबह परिवार के सदस्य जब उठे तो उन्होंने देखा कि हरपाल सिंह जमीन पर गिरे हुए थे और आसपास रक्त फैला हुआ था और उनके शरीर से सिर गायब था। आरोपियों ने पहले तेजधार हथियार से हरपाल का सिर कलम किया और बाद में वह सिर को अपने साथ ले गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------