लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Mann New Announcement : लुधियाना पहुंचे CM मान ने हलवारा एयरपोर्ट जनता के लिए शुरू करने का ऐलान किया है। CM मान ने कहा कि केंद्र के सहयोग से यह एयरपोर्ट शुरू किया जाएगा। CM ने कहा कि पंजाब सरकार टर्मिनल बना रही है और यह 48 करोड़ की लागत से शुरू किया जाएगा। CM ने कहा कि एयरपोर्ट शुरू होने से नौजवानों को रोजगार के नए मौके मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : Martyrdom Day of Kartar Singh Sarabha : शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर आज लुधियाना जाएंगे CM Mann
CM Mann New Announcement : उन्होंने कहा कि अगर हम शहीदों के नाम पर यूनिवर्सिटियां, कालेज, हवाई अड्डे का नाम नहीं रखेंगे तो इसका मतलब है कि हम शहीदों की कुर्बनानियों को छोटा समझ रहे है। हलारा हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आएंगी और इसके साथ लुधियाना के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।