चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Gulabchand Kataria Take Oath : पंजाब के नए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज पद की शपथ ली। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद थे। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया चंडीगढ़ प्रशासक के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे।
Gulabchand Kataria Take Oath : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच पंजाब मामलों को लेकर कई विवाद उठे। दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आए जिसके चलते बनवारी लाल पुरोहित की उनके पद से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया था लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया. व्यक्तिगत कारणों से, वह हाल ही में पंजाब के राज्यपाल के पद से हट गए, जिसे राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूर किया था। उनकी जगह अब बीजेपी के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया को राज्यपाल पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्यपाल कटारिया ने अब तक 11 चुनाव लड़े हैं, जिनमें से नौ जीते हैं और आठ बार विधायक का चुनाव जीते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------