चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): Groundwater Level In Punjab : पंजाब में ऐसे कई कारण हैं जोकि भारत में भूजल के अंधाधुंध दोहन के लिए जिम्मेवार हैं। इन कारणों पर अगर ब्रेक नहीं लगी तो जो स्थिति पंजाब में गंभीर हो चुकी है वे अति विकट हो जाएगी। पंजाब में भूजल स्तर गिरता जा रहा है और फिलहाल 450 फुट तक पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में इसके 1000 फुट तक जाने की आशंका है।
Groundwater Level In Punjab : केंद्रीय भूजल बोर्ड की अध्ययन रिपोर्ट बताती है कि पंजाब का 78 फीसदी क्षेत्र डार्क जोन बन चुका है और केवल 11.3 फीसदी क्षेत्र ही सुरक्षित रह गया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की निगरानी समिति ने भी हाल ही में घोषणा की थी कि पंजाब का भूजल वर्ष 2039 तक 300 मीटर से नीचे चला जाएगा। दरअसल, वर्ष 2000 में राज्य में 110 फुट पर भूजल उपलब्ध था और दो दशकों बाद अब 450 फुट पर पहुंच गया है।