पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) : Govt Announced Free Electricity : पंजाब सरकार द्वारा 600 यूनिट बिजली माफ किए जाने के एलान के बाद लोगों में बिजली के नए मीटर लगवाने की होड़ मच गई है. तमाम शर्तों के बाद भी लोगों ने नए मीटर लगवाने संबंधी आवेदन देने शुरू कर दिए हैं. विभाग द्वारा एक ही घर में 2 मीटर के लिए कई शर्तें लागू की गई है और मीटर के लिए डेढ़ गुना ज्यादा आवेदन आ रहे हैं. पंजाब में 2 महीनों का बिजली बिल एक साथ आता है. ऐसे में 300-300 यूनिट जोड़कर 600 यूनिट फ्री बिजली का एलान किया गया है.
यह भी पढ़ें : Warning of Blast – पंजाब में श्री देवी तलाब व काली माता मंदिर सहित 21 स्थानों को ब्लास्ट करने की मिली धमकी
इसी साल मार्च में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जबरदस्त जीत हासिल की. इन चुनावों में पार्टी ने वादा किया था कि अगर ‘AAP’ सत्ता में आती है तो हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार AAP के मुफ्त बिजली के इस वादे के बाद राज्य के लगभग 73.80 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 62.25 लाख, जिनकी खपत 300 यूनिट तक या उससे कम है, लाभान्वित होंगे.
Govt Announced Free Electricity : उपभोक्ताओं की संख्या मौसम के अनुसार बदलती रहती है. सर्दियों में उनकी संख्या अधिक हो सकती है और गर्मियों में यह संख्या कम हो सकती है. PSPCL के एक अधिकारी ने कहा कि करीब 62.25 लाख उपभोक्ताओं की औसत संख्या है, जिन्हें हमने कई पिछले खपत पैटर्न के आधार पर निकाला है. उन्होंने कहा था, लगभग 84% उपभोक्ताओं को AAP के वादे को लागू करने पर लाभ होगा.