रोपड़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में हर दिन लूट की वारदातें देखने को मिल रही है। इस बढ़ते क्राइम ग्राफ के आगे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है। ताजा मामला रोपड़ के नूरपुर बेदी का है जहां लूटेरों ने एटीएम मशीन से 19 लाख 70 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए। आरोपियों ने इस वारदात को गैस कटर की मदद से अंजाम दिया। ये सारी घटना एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है जसकी मदद ने पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
चोरों के हौसले बुलंद, गैस कटर से ATM काटकर उड़ा ले गए 19 लाख 70 हजार रूपए
By Vandna Malhotra1 Min Read