
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Gangster Happy Pasiyan will be brought to India soon : गैंगस्टर से आतंकी बने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की तैयारी प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है। जल्द ही उसे प्रत्यार्पण कर भारत लाया जाएगा। आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो से बहुत भारत लाया जा रहा है। NIA ने 5 लाख रुपये का इनाम भी हैप्पी पासिया पर रखा है। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI औऱ आतंकी रिन्दा और आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया है।
17 अप्रैल को अमेरिका में ICE की कस्टडी में हैप्पी पासिया को लिया गया था। दिसंबर 2024 में गुरदासपुर जिले के बटाला में घनी के बांगर पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले का दावा सोशल मीडिया पर बीकेआई के गुर्गों हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और गुरप्रीत उर्फ गोपी ने किया था। बाद में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हमले की साजिश और उसे अंजाम देने में उनकी भूमिका के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत सात बीकेआई आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











