जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Froud Treval Agent : कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप सीआईए पुलिस ने वीजा हाउस के मालिक सुरिंदर सहगल उर्फ कन्हैया सहगल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को कन्हैया सहगल और उनकी टीम के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं।
इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने वाले कई शिकायतकर्ताओं को एफआईआर में गवाह के तौर पर हिरासत में लिया है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस तलाश कर रही है. सुरिंदर सहगल पहले पुरानी सब्जी मंडी में मोबाइल का कारोबार करते थे, उसके बाद उन्होंने वीज़ा हाऊस के नाम से इमीग्रेशन का कारोबार शुरू कर लिया।
Froud Treval Agent :
सीआईए कमिश्नरेट जालंधर मुख्यालय के इंस्पेक्टर सुरिंद्र ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ समय से वीजा हाउस के मालिक सुरिंद्र सहगल उर्फ कन्हैया के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं। कन्हैया और उसकी टीम ने कनाडा भेजने का झांसा देकर कई लोगों से 1.25 लाख की ठगी की. पुलिस को दी शिकायत में लोगों ने कहा कि उन्होंने विदेश पैसे नहीं भेजे और वापस भी नहीं किए। जब उन्होंने भुगतान किया तो उनके पासपोर्ट भी छीन लिये गये। उसने इसे भी वापस नहीं किया.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------