
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– Free treatment up to Rs 10 lakh : पंजाब सरकार आज (मंगलवार) से हेल्थ कार्ड योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसकी शुरुआत तरनतारन और बरनाला ज़िलों से होगी। प्रत्येक ज़िले में 128 पंजीकरण शिविर लगाए जाएँगे। पंजीकरण के लिए लोगों से अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड और एक पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो लाने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा है कि पंजीकरण प्रक्रिया 10 से 15 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी। इसके बाद, यह योजना पूरे पंजाब में लागू की जाएगी। इस योजना के तहत, प्रत्येक परिवार को एक हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, जिससे प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज मिलेगा। इसमें बड़े ऑपरेशन, सर्जरी और गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल होगा। इस योजना में सरकारी और निजी दोनों अस्पताल शामिल होंगे, जिनकी सूची सरकार जल्द ही जारी करेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











