
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Fog In Punjab : चंडीगढ़, मोहाली, अमृतसर और पंचकूला समेत पंजाब के कई हिस्सों में हल्के कोहरे की खबरें हैं। जालंधर और लुधियाना में बुधवार सुबह इस मौसम का पहला घना कोहरा देखा गया। बुधवार सुबह की शुरुआत भी कई इलाकों में घनी धुंध के साथ हुई, जिसका सीधा असर हवाई और रेल यातायात पर देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में सुबह करीब 6 बजे तक विजिबिलिटी लगभग शून्य दर्ज की गई। हालांकि श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कैट-3 लैंडिंग सिस्टम उपलब्ध होने के कारण अधिकांश उड़ानों को संचालन में खास दिक्कत नहीं आई। अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में शीत लहर और घना कोहरा है।न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर (लगभग 10-15°C के आसपास), लेकिन ठंडक बनी हुई।आसमान मुख्य रूप से साफ, कोई बारिश नहीं। दक्षिणी यूपी में शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











