चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Fog in Punjab… पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद चंडीगढ़ और पंजाब के तापमान में बदलाव देखा जा रहा है। रात के साथ-साथ दिन का तापमान भी गिर गया है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर बने चक्रवात का असर पंजाब पर भी पड़ रहा है। आज अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और पठानकोट में हल्की बारिश की संभावना है। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण पूरा पंजाब और चंडीगढ़ कोहरे की आगोश में आ गया है।
मौसम विभाग ने आज पूरे पंजाब और चंडीगढ़ में कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते आज भी सुबह 8 बजे तक अमृतसर एयरपोर्ट से कोई फ्लाइट नहीं जा सकी। 4 उड़ानों का समय बदला गया है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12.30 बजे बैंकॉक के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट दोपहर 3 बजे उड़ान भरेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में 17 नवंबर तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा, लेकिन इसके बाद कुछ राहत मिलने की संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------