
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- Flood In Punjab : पंजाब में अभी भी 1000 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इसी बीच लुधियाना में सतलुज दरिया का पानी महानगर के गांव ससराली इलाके में नुकसान पहुंचा रहा है। सतलुज दरिया का पानी इलाके में घुसने लगा है। देर रात को गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट की गई और 15 गांवों के लोगों को अलर्ट किया गया। लोगों से कहा गया कि बच्चों और पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करें। पौंग बांध के कैचमेंट एरिया में अब तक के इतिहास की सबसे अधिक वर्षा ने पंजाब को बाढ़ की स्थिति में पहुंचाया है। वहीं अब मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक भारी वर्षा की संभावना से इंकार किया है।
उधर, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भी वर्षा का दौर शुक्रवार को थम गया, जिससे राहत कार्यों में तेजी आई है। पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार, अमृतसर (5), बरनाला (5), बठिंडा (4), फाजिल्का (1), फिरोजपुर (1), गुरदासपुर (2), होशियारपुर (7), मनसा (3), पठानकोट (6), पटियाला (1), रूपनगर (1), संगरूर (1) और एसएएस नगर (2) तथा लुधियाना (4) में मौतें हुई हैं। तीन लोग अभी भी लापता हैं. दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम भेजी है, जो राज्य और उत्तर भारत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैनात की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











