
Flood in Punjab (वीकैंड रिपोर्ट): बारिश की वजह से पंजाब के कई गांव गांव और निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं, इस वजह से मंगलवार को कई जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सेना की टीम लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा रही है। वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में जलस्तर बढ़ने से पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो चुकी है। पानी का लेवल बढ़ने से पौंग, भाखड़ा और रणजीत सागर बांधों से ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के कई जिलों के गांवों की परेशानियां बढ़ चुकी हैं। इसी स्थिती को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पंजाब के स्कूलों में 27 से 30 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा की है।
These districts are most affected: ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित
जानकारी के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोज़पुर और होशियारपुर जिले बारिश से ज्यादा प्रभावित हैं। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने और प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत पहुंचाने और मदद के लिए जालंधर के सर्किट हाउस में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।
10,000 एकड़ कृषि भूमि हो चुकी प्रभावित
आपको बता दें लगातार बारिश के चलते कुल 23 में से 16 जिलों में 44,899 हेक्टेयर फसल क्षेत्र प्रभावित हुई है। वहीं, बरनाला और होशियारपुर में छत गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। कपूरथला के मंड क्षेत्र और दोआब क्षेत्र के होशियारपुर जिले के गांव में हालात और भी ज्यादा बिगड़े हुए हैं। साथ ही सुल्तानपुर में ही कुछ 30-35 गांवों की लगभग 10,000 एकड़ कृषि भूमि प्रभावित हो चुकी है। इस पूरे हालात पर नजर रख रहे राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल का कहना है कि ज्यादातर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











