
Firing in Punjab, bullets fired at Pradhan’s car, atmosphere heated up
टांडा उड़मुड़ (वीकैंड रिपोर्ट) Firing IN PUNJAB टांडा श्री हरगोबिंदपुर रोड पर गत रात गांव रड़ा मंड के पास मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने नगर कौंसिल श्री हरगोबिंदपुर के अध्यक्ष नवदीप सिंह पन्नू की क्रेटा गाड़ी पर फायरिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे जब पन्नू अपने ड्राइवर जशन के साथ टांडा से श्री हरगोबिंदपुर जा रहे थे तो रड़ा मंड ब्यास दरिया पुल के पास उनकी क्रेटा गाड़ी पर फायरिंग हो गई। जानकारी के मुताबिक उनकी क्रेटा गाड़ी की पिछली खिड़की के पास 5 गोलियों के निशान हैं। यह हमला क्यों और किन परिस्थितियों में हुआ, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। टांडा पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




