
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Firing at Amritsar bus stand : अमृतसर के बस स्टैंड पर आज एक बस चेकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अमृतसर के गाँव घनशामपुरा मेहता निवासी मक्खन सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 10 बजे हुई जब तीन हमलावर आए और आते ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। आधा दर्जन से ज़्यादा गोलियां चलीं, जिससे बस स्टैंड पर दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि मृतक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि बसों की टाइमिंग को लेकर दो धड़ों में विवाद हो गया। बबस ऑपरेटरों के बीच कई दिनों से टाइमिंग को लेकर तनाव चला रहा था, जो मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान एक व्यक्ति को नजदीक से गोली मारी गई, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











