मोगा (वीकैंड रिपोर्ट): मोगा में रविवार देर शाम टायरों की एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रातभर चक्कर पे चक्कर लगाती रही। करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 80 फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट से किसी कैमिकल में आग भड़क गई। बहरहाल, जांच का जारी है।
आग बुझाने के लिए मोगा, कोटकपूरा और आसपास के स्टेशनों से आई 15 गाड़ियां रातभर चक्कर लगाती रही।
घटना मोगा शहर के कोटकपूरा बाईपास से सटे गांव तारे वाला इलाके की है। यहां टायर फैक्ट्री में रविवार देर शाम अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के मालिक राजू ने बताया कि शाम 6 बजे उन्हें आग का पता चला तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि कहीं शार्ट-सर्किट से किसी केमिकल में चिंगारी भड़क गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी आग लगने की घटना की जांच-पड़ताल के चलते लोगोंं से पूछताछ करते हुए।
उधर, सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के चक्कर लगने शुरू हो गए, जो रात करीब 3 बजे तक जारी रहे। आखिर 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक फैक्ट्री में कोई भी सामान नहीं बचा। रात से ही मौके पर पहुंची पुलिस भी हादसे की जांच में जुटी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------