
कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) – Fire breaks out at mattress factory in Kapurthala : कपूरथला-जालंधर रोड पर स्थित गाँव धुआँखे में आज सुबह एक गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और चारों तरफ काला धुआँ फैल गया।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। आग की भयावहता को देखते हुए जालंधर से भी दमकल की गाड़ियाँ बुलाई जा रही हैं। घटना के दौरान अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन भीषण आग की चपेट में आकर फैक्ट्री जलकर राख हो गई है। धुआं इतना ज्यादा था कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











