
FASTag Annual Pass (वीकैंड रिपोर्ट): 15 अगस्त से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने FASTag वार्षिक पास की शुरुआत की। आपको बता दें कि ये पास निजी वाहन मालिकों को नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान से राहत देता है।
जानकारी के अनुसार अगर उपभोक्ता 3,000 रुपये देता है तो एक साल में कुछ 200 टोल-फ्री यात्राओं का लाभ उठा सकता है। वहीं, लॉन्च के पहले ही कुछ दिनों में पांच लाख से ज्यादा लोगों ने ये पास ले लिया है। साथ ही आपको पता होना चाहिए कि ये पास सिर्फ NHAI और केंद्र सरकार के टोल प्लाजा पर ही मान्य होगा। राज्य सरकारों द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे और सड़कों पर इसकी सुविधा नहीं मिलेगी। जैसे कि उत्तर प्रदेश के यमुना, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, महाराष्ट्र का समृद्धि महामार्ग और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, गोवा का अटल सेतु और अन्य राज्य प्राधिकरणों द्वारा प्रबंधित सड़कें।
आपको बता दें कि ये पास सिर्फ निजी वाहनों के लिए है। टैक्सियों, कॉमर्शियल वाहनों और पार्किंग शुल्क पर इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए सामान्य FASTag खाते से ही राशि काटी जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











