
खन्ना (वीकैंड रिपोर्ट)- Fashion designer Ashu Vision attack : खन्ना में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने मशहूर कपड़ा व्यापारी और फैशन डिजाइनर आशु विजन के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमलावरों ने फायरिंग के बाद उनकी कार को आग लगाने की भी कोशिश की। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक यह वारदात खन्ना के खटीका इलाके में हुई है। आशु विजन खन्ना के मुख्य बाजार में स्थित “देव कलेक्शन” नामक कपड़ों के शोरूम के मालिक हैं। उनके शोरूम से पंजाब के कई नामी गायक और कलाकार अपने कपड़ों की डिजाइनिंग करवाते हैं, जिसके चलते वे शहर के जाने-माने फैशन डिजाइनर माने जाते हैं।
Fashion designer Ashu Vision attack : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





