चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Farmers Stand on Elections in Punjab : पंजाब में किसान संगठनों ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है । शनिवार को पंजाब के 32 में से 22 किसान संगठनों ने संयुक्त समाज मोर्चा नाम की राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। जानकारी मिली है किसान संगठन सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा किसान संगठनों के मोर्चे का CM चेहरा बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) होंगे।
यह भी पढ़ें : Congress Declaration on CM Face – चुनाव से पहले कांग्रेस का CM चेहरे पर बड़ा फैसला
Farmers Stand on Elections in Punjab : इसके बाद अब इस मोर्चेे से बाहर रहने वाले संगठनों के नेता डा. दर्शनपाल ने कहा है कि चुनाव लड़ने वाले किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के नाम का इस्तेमाल न करें। बता दे कि आज यहां पीपल्स कन्वेंशन हाल में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 22 किसान संगठन इकट्ठा हुए और लंबी चर्चा के बाद संयुक्त समाज मोर्चा बनाने पर सहमति बनी।