मुनक (वीकैंड रिपोर्ट): किसान जगराज सिंह राजा (47) पुत्र सुखदेव सिंह गांव देहला सोमवार को अपने परने के साथ अपने ही घर में फंदा लेकर जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। जगराज सिंह अपनी 85 वर्षीय मां, बीमार पत्नी और दो जवान बेटियों को दर-दर की ठोकरे खाने के लिए बेसहारा छोड़ गया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही थाना मुनक से सहायक थानेदार बलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ जगराज सिंह के घर पहुँचे जहाँ उन्होंने घटना का जायज़ा लिया और पुलिस कार्यवाही करते लाश का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिवार हवाले कर दी है। गांव के सभी व्यक्तियों ने सरकार से माँग की है कि वह मृतक के परिवार की वित्तीय मदद करे।
Please like our page