चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Fake ID of DGP Punjab : पंजाब के DGP वीरेश कुमार भावरा की तस्वीर का गलत प्रयोग किया जा रहा है। ठगों ने एक व्हाट्सऐप ID बनाई और उसमें DGP की फोटो लगाकर कई जिलों के DC को मैसेज भेज दिए। +91-74369-06364 से सभी DC को मैसेज भेजे जा रहे है। सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया। पुलिस ने कहा कि अगर किसी को DGP की तस्वीर लगे व्हाट्सऐप से मैसेज आए तो साइबर क्राइम सेल को सूचना दें।
यह भी पढ़ें : Drug Inspector Arrested – GNDU से महिला ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार, रिश्वत मांगने का आरोप
Fake ID of DGP Punjab :
जानकारी के मुताबिक इन मैसेज में ठगों की तरफ से पैसों की भी मांग की गई। मैसेज पढ़ते ही अफसरों ने DGP से बात की। जिसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिस नंबर से मैसेज भेजे गए हैं, वह DGP का नंबर नहीं है। अगर किसी को इस नंबर से मैसेज आता है तो तुरंत साइबर सेल में शिकायत करें। इसकी सूचना साइबर क्राइम पंजाब को aigcc@punjabpolice.gov.in पर दें। यह भी पढ़ें : Threatened to kill PM Modi – NIA को हत्याकांड की जांच करने के दिए निर्देश, आरोपियों ने PM मोदी को दी धमकी