लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Factory Workers Beaten by Bouncer : लुधियाना में Factory मालिक और वर्करों में लड़ाई हुई है। Factory मालिक ने मौके पर Bouncer बुलाए और वर्करों को जमकर पिटवाया। जिससे कई वर्कर जख्मी बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंची और Factory मालिक की शिकायत दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक लुधियाना के एक Factory में किसी बात को लेकर वर्करों ने काम बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें : Navjot Singh Sidhu Arrested – नवजोत सिंह सिद्धू को किया गिरफ्तार, U.P सरकार ने ठुकराई CM चन्नी की मांग
Factory Workers Beaten by Bouncer : जिससे Factory मालिक ने वर्करों को गाली दिया और Bouncer बुलवा कर पिटवा दिया। नाराज वर्करों ने Factory के सामने धरना लगा दिया। वर्करों ने Factory के बाहर धरना लगाते हुए नारेबाजी की। वर्करों ने कहा कि Factory मालिक ने Bouncer बुलाकर वर्करों को पिटवाया। इसमें कई वर्कर जख्मी हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया।