तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट)- Encounter In Punjab कल देर रात तरनतारन शहर के रोही पुल जसमतपुर पर थाना सिटी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसपी सिटी तरनतारन कमलजीत सिंह ने देते हुए बताया कि थाना सिटी की पुलिस देर रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान कार में आए एक बदमाश ने एएसआई को गोली मार दी।
गोली एएसआई की पगड़ी के आर-पार हो गई। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए तरनतारन के सिविल अस्पताल भेजा गया है। इस मौके पर एक कार से पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------