जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Electricity Rates Increase : पंजाब में बिजली महंगी हो गई है। स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के नए टैरिफ चार्ज निर्धारित कर दिए हैं। ये आदेश पंजाब में 16 जून से लागू होंगे और एक साल तक ये आदेश रहेगा। इस दौरान सभी कैटेगरी के रेटों में बदलाव होगा।
Electricity Rates Increase :
इस आधार पर घरेलू उपयोग के लिए प्रति यूनिट कीमत 10 से 12 पैसे और औद्योगिक उपयोग के लिए 15 पैसे बढ़ोतरी होगी। ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली की कीमत 15 पैसे बढ़ गई है। पंजाब में हर परिवार को एक महीने 300 यूनिट और दो महीने में 600 यूनिट बिजली फ्री मिलती है। अगर कोई परिवार 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च कर लेता है तो उससे पूरा बिल वसूला जाता है। अगर ऐसे हुआ तो उपभोक्ता को बढ़ी हुई दर का बिजली बिल देना होगा। नए रेट के हिसाब हर परिवार को अब 30 से 40 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें : Punjab Weather Update : नहीं मिल रही गर्मी से राहत, पंजाब में 5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------