लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Electricity Crisis in Punjab : शहर में अघोषित बिजली कट लगने से लोग परेशान हैं। विभिन्न इलाकों में बिजली गुल होने के बाद लोग पीने वाले पानी की सप्लाई भी बाधित हाे रही है। नूरवाला रोड Basant Vihar Colony में शुक्रवार शाम से ही बिजली गुल होने के कारण उल्लंघन है। पेयजल संकट हो जाने से लोग मुश्किल में है। धीरज शर्मा व विक्रम वर्मा ने कहा कि आए दिन बिजली अचानक गुल हो जाने से लोगों का जरूरी काम भी ठप हो जाता है कई बार High Voltage के साथ बिजली आने से घरों के उपकरण जल जाते हैं। Power Cut के विराेध में लाेगाें ने Powercom के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इसी तरह जलीलपुर रोड स्थित Amarjeet Colony में भी बिजली गुल होने के कारण लोगों को पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। Amarjeet Colony निवासी कन्हैया लाल, गीता देवी व बजरंगी लाल आदि ने कहा कि उनके कॉलोनी में अक्सर बिजली गुल होती है, जिससे भयंकर गरीबी में लोग परेशान रहते हैं। बिजली गुल होने की शिकायत 1912 पर करने पर सुनवाई नहीं होती है और Powercom के Local Office में काेई फोन नहीं उठाता है।
मज़दूर को नहीं मिल रहा पानी :-
Electricity Crisis in Punjab : इसके साथ ही ढंडारी कलां में बिजली गुल होने के कारण मज़दूर को पानी नहीं मिल रहा है। Durga Colony निवासी रामपाल, विनोद कुमार, संजीव कुमार व बबलू ने कहा कि एरिया में नाममात्र ही बिजली रहती है जिससे उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिलता है। Samrat Colony निवासी बृजभूषण, दीप नारायण व शिवकुमार आदि ने कहा कि कई घंटों तक बिजली नहीं आती है और पावर को कार्यालय में शिकायत करने पर लाइनमैन मौके पर नहीं आते।