
ED takes major action on AAP MLA’s hideouts
मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) ED Raid : आप विधायक के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक आप विधायक कुलवंत सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची है। ईडी की टीम विभिन्न ठिकानों की तलाशी ले रही है।
ईडी की दिल्ली यूनिट की टीमें स्थानीय पुलिस के साथ सुबह मोहाली में जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड इलाके में सिंह के घर पर पहुंचीं। बता दे कि जेएलपीएल कुलवंत सिंह की रियल एस्टेट कंपनी है।
पीएसीएल में हुए घोटाले से जुड़ी रेड
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह छापेमारी पर्ल एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड में हुए घोटाले से जुड़ी है। आरोप है पीएसीएल के निदेशकों ने कथित तौर पर निवेशकों के पैसे को कई स्थानों पर स्थित फर्जी कंपनियों में स्थानांतरित करके गबन किया था।
इसके बाद इन पैसों को नकद में निकालकर पीएसीएल के प्रमुख सहयोगियों को सौंप दिया गया और फिर हवाला के जरिए भारत से बाहर की कंपनियों को संपत्ति खरीदने के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




