
अजनाला (वीकैंड रिपोर्ट) – Drugs worth crores recovered : थाना रमदास की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन किलो से अधिक हेरोइन, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 100 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह औलख और एसएचओ रमदास सब-इंस्पेक्टर आज्ञापाल सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर स्कूटर सवार गुरदेव सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव निसोके से 3 किलो 158 ग्राम हेरोइन, 1 पिस्तौल 30 बोर सहित 4 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल 9 एमएम ग्लॉक सहित मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना रमदास में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस बारे में जानकारी अभी नहीं मिली है इस खेप को कहां पहुंचाया जाना था और इसे कहां से लाया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











