Big decision of the US government, Punjabis got another big shock
पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) Donald Trump News – अमेरिका से लगातार गैर-कानूनी भारतीयों को डिपोर्ट करने की खबरें आ रही है। इसी बीच अमेरिका सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। ट्रंप सरकार ने पंजाबियों को एक और बड़ा झटका दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रंप सरकार ने अकेले प्रवासी बच्चों के लिए इमिग्रेशन कोर्ट में कानूनी सहायता बंद करने का फैसला लिया है। बता दें जो लोग वकीलों का खर्च नहीं उठा सकते यह फैसला उनके लिए झटका है।
इन बच्चों की सहायता करने वाले कानूनी सेवा प्रदाताओं को अपना काम बंद करने का भी आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि, ये रोक अगले नोटिस तक प्रभावी रहेगी। यूएस सरकार ने मदद करने वाले संगठनों को काम बंद करने के आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, मदद करने वाले संगठन 26,000 प्रवासी बच्चों को मदद पहुंचाता है। देश भर में 85 संगठनों के नेटवर्क के माध्यम से कानूनी सहायता कार्यक्रम चलाता है, जोकि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------