
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- District Council and Block Committee elections : चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्री कह रहे हैं कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव पारदर्शी तरीके से हुए, लेकिन असल में इसमें बहुत धांधली हुई। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी सरकार ने पुलिस का गलत इस्तेमाल किया और विपक्षी उम्मीदवारों के कागज फाड़े गए और दूसरी परेशानियां की गईं। उन्होंने कहा कि नतीजों में रात तक देरी की गई और करीब 74 सीटों के नतीजे जबरदस्ती घोषित किए गए।
हाल ही में वड़िंग ने कहा था कि ‘आप’ इन चुनावों में की गई हेराफेरी से बने नतीजों पर खुश हो सकती है, लेकिन वास्तव में इसकी अंतिम गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी को अब एक साल के भीतर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। यहां तक कि ‘आप’ के नेता भी इस बात को समझते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को डराने-धमकाने, जबरन नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने, उनके प्रचार में बाधाएं डाली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि असली लड़ाई विधानसभा चुनावों में लड़ी जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











