भुलत्थ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Police Officer Death : पंजाब पुलिस मुलाजिम की सड़क हादसे में माैत हो गई। मृतक का नाम सुरजीत सिंह पतड़ है और वह भुलत्थ में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात थे।
Punjab Police Officer Death : इस घटना के बारे में डीएसपी भारत भूषण सैनी ने बताया कि कल देरशाम थाना भुलत्थ से अपने गांव पतड़कलां की तरफ सुरजीत सिंह पतड़ जा रहे थे। रामगढ़ से थोड़ा आगे उनकी कार बेकाबू हो गई। इसके बाद कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में माैके पर एडिशनल एसएचओ सुरजीत सिंह की माैत हो गई है।