बटाला (वीकैंड रिपोर्ट): बटाला पुलिस की तरफ से देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश करते हुए 5 लड़के, 2 लड़कियों सहित मकान मालकिन को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार बटाला के प्रेम नगर मल्ली मोहल्ला स्थित एक कोठी में धड़ल्ले से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। इस पर बटाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मकान मालकिन बलविन्दर कौर सहित 2 लड़कियां और 5 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में मौके से गिरफ्तार किया।
हैरानी की बात यह है कि इलाका निवासियों के मुताबिक उनकी तरफ से पुलिस को पहले भी इस गोरखधंधे के बारे सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस की तरफ से उन्हें गिरफ्तारी के बाद छोड़ दिया गया, जिसके बाद फिर दिन-रात यह गंदा धंधा कोठी में चल रहा था। उधर, दूसरी तरफ़ जांच अधिकारी मुताबिक उनकी तरफ से गिरफ्तार किए गए जोड़ों और कोठी मालिक पर मामला दर्ज करवाकर अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।