
फाजिल्का (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime In Punjab : फाजिल्का में लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है। शहर के जोरा सिंह मान नगर इलाके में तीन अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पति-पत्नी को बंधक बना लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना तब हुई जब पति-पत्नी रात में घर पर सो रहे थे। रात करीब 12:30 बजे तीन अज्ञात लुटेरे घर में घुसे और उन्हें बंधक बना लिया। लुटेरों ने कई घंटों तक घर की तलाशी ली और सोने-चांदी के गहने और कैश लूट लिया।
पीड़ित दंपत्ति के मुताबिक, लूट में उन्हें करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लुटेरे घर से कीमती सामान लेकर सुबह करीब 3 बजे मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात लुटेरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। यह घटना खजान सिंह नाम के एक व्यक्ति के घर पर हुई, जो एक पल्लेदार था और कुछ महीने पहले ही रिटायर हुआ था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











