
अबोहर (वीकैंड रिपोर्ट): दुबई में हनीमून से लौटे युवक में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। इसके बाद उसे और उसकी पत्नी को सरकारी अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार यह नवविवाहित जोड़ा 28 फरवरी को दुबई से लौटा था। छह दिन पहले 13 मार्च को युवक का स्वास्थ्य खराब हो गया। उसे बुखार और जुकाम हो गया।
पहले परिवार घर में ही दवाई करता रहा। सुधार न होने पर युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक और उसकी पत्नी के सैंपल लेकर बुधवार शाम पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिए। सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा ने बताया कि सैंपल पीजीआई चंडीगढ़ भेजे गए हैं और वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अपने एक रिश्तेदार के घर दुबई से आए व्यक्ति का पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया और उसे जांच के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। स्क्रीनिंग के बाद उसे घर भेज दिया गया। इस व्यक्ति को दुबई से आए हुए 28 दिन से अधिक हो गए थे। डॉक्टरों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों पर अस्पताल में आने वाले खांसी जुकाम के मरीजों को अलग वार्ड में रखा जा रहा है। जबकि उनके लिए अलग ओपीडी लगाई जा रही है। Source link
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




