नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : भारत फिर से लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है हालांकि सरकारें इससे बचने के हर संभब प्रयास कर रहीं है पर कोरोना के केसों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 62258 नए केस सामने आए हैं जबकि 291 लोगों ने कोरोना के कारण जिंदगी जंग हारते हुए जान गवां ली है। विशेषज्ञ की मानें तो अगर हालात ऐसे ही रहे तो भारत में दौबारा से लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
कोरोना की दूसरी लहर की दस्तक शुरु हो गई है और लोग अभी भी लापरवाही की हदें पार कर रहे हैं। रोज कोरोना के केसों में हो रही वृद्धी के कारण सरकारें चिंतित हैं। हांलांकि कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम भी पूरे जोर से चल रहा है और बहुत से लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। वैक्सीन के सुरक्षित होने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं पर सरकार के विज्ञानिकों ने वैक्सीन के सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया है। अब तक वैक्सीन लगने के बाद हल्के बुखार व कमजोरी की शिकायतें आ रही हैं पर डॉक्टरों द्वारा इसे साधारण बताया है ये बिलकुल वैसे ही है जैसे पोलीयों के वैक्सीनेश्न के समय हो रहा था।
5 कोरोड़ 81 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
वैक्सिनेशन की बात करें तो 16 जनवरी से शुरु हुए अभियान के तहत अब तक पूरे देश में 5 करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 लोगों का टीकाकरण की डोज दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 26 लाख से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाई गई है। फरवरी 13 से दूसरी डोज़ लगाने के लिए भी अभियान शुरु हो चुका है और सरकार द्वारा 1 अप्रैल के बाद से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्याक्ति को वैक्सीन लगाने का अभियान भी शुरु किया जा रहा है।