जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): वेस्ट हल्के में विधायक सुशील रिंकू की अगुवाई में बबरीक चौक तथा एक स्थानीय रेस्टॉरेंट में कांग्रेसी नेता के कार्यालय में 74वें स्वतंत्रता दिवस के उप्लक्षय पर तिरंगा फहराने की रस्म अदा की गई। पंजाब मीडियम इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर सिंह लक्की तथा डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के साथ मंच सांझा करते हुए विधायक रिंकू ने उक्त स्थानीय रेस्टॉरेंट में झंडा फहराने की रस्म अदा की। इस मौके पर मेजर सिंह, कमलजीत कौर मुल्तानी, बलराज ठाकुर, जगदीश समराय, जब्बार खान, नासिर सलमानी आदि मौजूद थे। इसके अतिरिक्त विधायक रिंकू ने ह्यूमैनिटी NGO की अगुवाई में बबरीक चौक पर झंडा फहराया जहां पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर संजीवा थमन, विकास ढांढा आदि मौजूद थे।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/