
पटना (वीकैंड रिपोर्ट) – Congress cwc Meeting : पटना में आज कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हो रही है। 85 साल बाद पटना में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक हो रही है। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बिहार के पटना के सदाकत आश्रम में शुरू हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता बैठक में मौजूद हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की चल रही बैठक को लेकर पंजाब कांग्रेस नेता अमरिंदर राजा वड़िंग ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मस्थान यहीं है। मैंने पटना साहिब का दर्शन किया और आशीर्वाद व नई ऊर्जा लेकर इस ऐतिहासिक बैठक में पहुँचा।
उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस कार्यसमिति, पूरी कांग्रेस पार्टी आज यहाँ बैठक कर एक नया इतिहास रचने की योजना और चर्चा करेगी। देशभर में वोट चोरी का मुद्दा गरमा रहा है, जिसे राहुल गांधी सबूतों के साथ जनता के सामने लाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार और पंजाब के बीच एक विशेष रिश्ता है। बिहार के लोग हमारे भाई हैं। हम उनके बिना नहीं रह सकते। वे अपना घर-बार छोड़कर वहाँ जाते हैं। अगर नीतीश कुमार ने यहाँ विकास किया होता, तो सभी को लगता है कि उन्हें अपना घर-बार छोड़कर नहीं जाना पड़ता।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











