
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- CM Sehat Bima Yojana : पंजाब सरकार की बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना अब 15 जनवरी की बजाय 22 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। योजना के शुभारंभ में एक सप्ताह की देरी जत्थेदार साहिब द्वारा मुख्यमंत्री को समन किए जाने के कारण हुई है। यह जानकारी पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने फतेहगढ़ साहिब में दी, जहां वे योजना की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि औपचारिक लॉन्च से पहले योजना का ट्रायल रन किया जाएगा ताकि किसी भी तकनीकी या प्रशासनिक खामी को दूर किया जा सके।
1200 करोड़ का बजट, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि सरकार ने इस योजना के लिए 1200 करोड़ रुपये का बजट तय किया है और इसका उद्देश्य करीब 3 करोड़ लोगों को कवर करना है। सरकार चाहती है कि हर पात्र नागरिक तक सेहत बीमा कार्ड पहुंचे। योजना के लिए पात्रता के दो मुख्य मानदंड तय किए गए हैं:
- आधार कार्ड पंजाब का होना चाहिए
- वोटर कार्ड पंजाब का होना चाहिए
- बच्चों के लिए डिपेंडेंट कार्ड अनिवार्य होगा
CM Sehat Bima Yojana : स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार को कई अन्य स्रोतों से भी फंड मिलेगा और कुल मिलाकर 1200 से 1500 करोड़ रुपये तक खर्च किए जाएंगे। इससे लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी राहत मिलेगी। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यह योजना आम जनता के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, ठीक उसी तरह जैसे दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई थी और बाद में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे पंजाब में लागू किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





