चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Exposed Ex-CM : CM मान ने पूर्व CM चन्नी को आज 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया था जो खत्म हो गया है। CM मान ने चन्नी पर खिलाड़ी को नौकरी देने के नाम पर 2 करोड़ मांगने के मामले में 31 मई तक का समय दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अपने भतीजे से बात करके खुद ही सारी जानकारी जनता के समाने रखें अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद खिलाड़ी को पेश कर पंजाब की जनता के सामने सारा सच लाएंगे।
यह भी पढ़ें : Punjab Govt Expansions : मंत्री बनते ही बलकार सिंह को मिली इस विभाग की जिम्मेदारी, मीत हेयर और लालजीत सिंह भुल्लर को भी मिले अतिरिक्त विभाग, धालीवाल का बदला विभाग पढ़ें खुड्डीयां को कौनसा मिला विभाग
CM Exposed Ex-CM : CM मान ने बताया कि जसइंदर सिंह खिलाड़ी का नाम है। जिससे नौकरी दिलवाने के लिए रिश्वत मांगी गई है। जसइंदर किंग्स इलेवन पंजाब का खिलाड़ी है। प्लेइंग इलेवन में उसका नाम नहीं आया। जिसमें उन्होंने इस मामले को लेकर पूर्व CM चन्नी के भतीजे के खिलाफ सबूत भी पेश किये है। CM मान ने जसइंदर सिंह का रिकॉर्ड भी पेश किया। जिसके बाद रिश्वत का खुलासा हुआ। CM मान ने कहा की वह अपने भतीजे से बात करके खुद ही बता दें कि उन्होंने नौकरी के नाम पर पैसे लिए हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने खिलाड़ी को खुद पेश करने की बात कही थी।