Congress Moga rally
लुधियाना में चन्नी और सिद्धू इकट्ठा नजर आए थे।
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में कांग्रेस ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। गुरूवार को CM चरणजीत चन्नी और कांग्रेस प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू की जोड़ी मोगा में रहेगी। कांग्रेस लगातार पंजाब में संगठन और सरकार को एकजुट दिखाने की कोशिश कर रही है। हालांकि इसमें पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ को भी लाने की कोशिश थी। इसको लेकर पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी उनसे मिले भी थे। हालांकि अभी उनके आने की संभावना कम नजर आ रही है। उनकी जगह अब कांग्रेस विधानसभा स्पीकर राणा केपी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को लेकर आएगी।
कांग्रेस अब लगातार एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रही है
Congress Moga Rally बगावत के बाद इकट्ठा दिख रही कांग्रेस
कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने को लेकर शुरू हुई बगावत के बाद अब कांग्रेस पंजाब में एकजुटता दिखा रही है। संगठन और सरकार में तनाव को देखते हुए पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी को राजस्थान में मंत्रीपद भी छोड़ना पड़ा। फिलहाल उनकी कोशिश से सिद्धू और सीएम चन्नी एक मंच पर इकट्ठा नजर आ रहे हैं। हालांकि यह कब तक रहेगा, यह सिद्धू के रूख पर निर्भर करेगा।
चन्नी को जवाब दे रहे सिद्धू
नवजोत सिद्धू सीएम चन्नी को जवाब देने का कोई मौका नहीं चूकते। लुधियाना रैली में उन्होंने कह दिया कि रेत अभी भी 20 रुपए फुट मिल रहा है। जबकि सरकार ने इसका रेट 5.50 रुपए तय किया है। वहीं, सीएम के 100 रुपए केबल बिल की बात पर सिद्धू ने कहा कि यह अभी संभव नहीं क्योंकि TRAI का मिनिमम रेट ही 130 है। सिद्धू ने सीएम का बचाव जरूर किया कि जब दोबारा उनकी सरकार बनेगी तो इसे भी संभव कर दिखाएंगे।