
फाजिल्का (वीकैंड रिपोर्ट) – Bus Strike : आज पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के ठेका कर्मचारी यूनियन ने बसों और बस स्टैंडों को जाम कर पूरे पंजाब में तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है, जिसमें सभी कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर स्थानीय बस स्टैंडों पर धरना दे रहे हैं और पंजाब सरकार को कोस रहे हैं। ठेका कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों पंजाब सरकार और पंजाब सरकार के परिवहन मंत्री बैठकों में उनसे किए गए वादों से मुकर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी मांगों को लेकर यह धरना शुरू किया है, जो तीन दिनों तक चलेगा और कल वे मुख्यमंत्री का घेराव भी करेंगे।
अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हड़ताल जारी रहेगी। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 10 जुलाई को चंडीगढ़ में विरोध रैली निकाली जाएगी तथा मंत्रियों के घरों का घेराव किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











