
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Block Samiti and Zila Parishad elections : भारतीय जनता पार्टी शहरी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने पार्टी हाईकमान से विचार-विमर्श करने के बाद निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को जालंधर कैंट विधानसभा में होने वाली ब्लॉक समिति की चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवार घोषित किया है। जिसमें सुमन कुमारी कुक्कड़ गांव,अजय सांपला अलीपुर,रणजीत कौर जमशेर,जसविंदर कौर सपराए,यूनुस गौरा जगराल,सुमन भट्टी फोलड़ीवाल,मोहित शर्मा परतापपुरा, संतोष कुमारी फूलपुर, ममता राणी धन्नी गांव, रवि कुमार सरहाली,भूपिंदर राय समराय,जसवीर सिंह जंडियाला आदि को घोषित किया गया है। इसमें 12 ब्लॉक समिति से और जिला परिषद् से 1 उम्मीदवार घोषित किया है।
इस मौके सुशील शर्मा ने कहा है कि भाजपा चुनाव अपने चिन्ह पर लड़ेगी और पार्टी जीत के लिये पूरी तरह आश्वस्त है।उन्होंने कहा कि केंद्र की विकासशील नीतियों को आगे रख कर ब्लॉक समिति व जिला परिषद का चुनाव लड़ा जायेगा और चुनावों में पार्टी विजय परचम अवश्य लहरायेगी।उन्होंने कहा कि कैंट हलके के प्रत्येक गांव में कच्चे घरों को पक्का करने की गारंटी भाजपा ही पूरा करेगी और मोदी सरकार की विकासशील नीतियों को कैंट हलके के हर एक नागरिक तक पहुंचाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा,पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ और जगबीर बराड़,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, जॉर्ज सागर,ललित बब्बू,राजेश मल्होत्रा,शिव दर्शन अब्बी आदि उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











