
चंडीगढ़(वीकैंड रिपोर्ट)- BJP Membership : साल 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा के लिए बुरी खबर है। खबर यह है कि भाजपा सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई। 29 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम से पंजाब को बाहर कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा ने पंजाब (Punjab) में 30 लाख सदस्य (Member) बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन अब तक केवल 6.6 लाख प्राथमिक सदस्यता फॉर्म ही भरे गए है, जोकि लक्ष्य का 22 प्रतिशत है। वहीं पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की हालत पतली है क्योंकि वहां पर 40 लाख लोगों को ही जोड़ा जा सका जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 27 अक्टूबर को कोलकाता यात्रा के दौरान कम से कम एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











