फरीदकोट (विपन मितल) : Biometric Machines Failure : जहां केंद्र सरकार व पंजाब सरकार लोगों को नई नई स्कीमें देने का वादा कर रही है वही आम लोगों को डिपो होल्डर से मिलने वाली कनक की पर्ची बनाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है इस संबंधी जब डॉक्टर अंबेडकर नगर के डिपो होल्डर यादविंदर सिंह एवं सिमरनजीत सिंह के साथ बातचीत की गई उन्होंने कहा कि हमारे पास बायोमेट्रिक मशीन है यह सही नहीं चल रही जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है
यह भी पढ़ें : Nodel Officer will Stop to Parali Burning – किसानों को किया जागरूक, किसानों को पराली जलाने से रोकेंगे नोडल और कलस्टर अफसर
Biometric Machines Failure : दूसरी तरफ जब फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा शहर में सिर्फ चार ही बायोमेट्रिक मशीनें हैं जिनमें दो मशीनें शहर के लिए एवं दो मशीनें गांव के लिए लेकिन डीपू फोल्डर को एक ही मशीन मिलती है चाहे कितने भी डिपो होल्डर हो जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं डीपू होल्डर को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है राशन लेने वाले लोगों ने मांग की है कि मशीनें सही नहीं चल रही सरकार को नई मशीनें देनी चाहिए ता जो लोगों को भारी परेशानी का सामना ना करना पड़े