लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Bharat Jodo Yatra : पंजाब में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची हुई है। ये यात्रा कल से शुरू हुई है। पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है। आज यात्रा लुधियाना के समराला चौक पर आकर रूकेगी। इस यात्रा में सिर्फ पंजाब ही नहीं, पूरे देश से राहुल गांधी के समर्थक पहुंच रहे हैं। इसी बीच सभी को यूपी के मेरठ के फैसल चौधरी ने चौंका दिया। उन्हें देख समर्थक एकटक देखते रहे और सोचते रहे कि आज राहुल गांधी बिना सुरक्षा के क्यों घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें : School Received Threatening Call : मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
मेरठ के फैसल राहुल गांधी के डुप्लीकेट हैं और उनके कई कार्यक्रमों में उनका समर्थन करने के लिए जाते रहते हैं। जैसे ही यात्रा में भाग लेने के लिए फैसल खन्ना पहुंचे तो राहुल गांधी के समर्थक उन्हें देख स्तब्ध रह गए। काफी समय तक तो कोई उनके पास नहीं गया। सभी सोच रहे थे कि राहुल आज बिना सुरक्षा के कैसे घूम रहे हैं।
Bharat Jodo Yatra : जब लोगों को समझ आया कि फैसल राहुल के डुप्लीकेट हैं। इसके बाद सभी ने फैसल को घेर लिया। सभी उनके साथ सेल्फियां ले रहे थे। सभी का कहना था कि असल राहुल को सिर्फ दूर से देख सकते हैं, लेकिन फैसल को हम गले भी मिल सकते हैं।