जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट ) : Fraud of Travel Agents : ट्रैवल एजेंटों द्वारा दिए जाने वाले धोखे से एक और युवक की माैत हो गई। मृतक युवक रमनप्रीत का परिवार इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है। आरोपी एजेंट का नाम अमनदीप है। पीड़ित परिवार के मुताबिक एजेंट ने उनसे 3 लाख रुपए ले लिए। उनके बेटे को पुर्तगाल की बजाय बाई जान भिजवा दिया। जब हमने एजेंट से संपर्क किया तो वो टालमटोल करके उनसे और पैसे ऐंठने लगा।
यह भी पढ़ें : Hindu Doctor Killed in Pakistan : पाकिस्तान में रुक नहीं रहे हिन्दुओं पर हमले, डाक्टर की गोली मारकर हत्या
Fraud of Travel Agents : इसके बाद उनके बेटे को एक होटल में ठहरवा दिया और कुछ दिनों बाद उन्हें होटल से फोन आया कि उनके बेटे की माैत हो गई है। इस संबंध में थाना नंबर 2 से शिकायत पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंच गई लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग करते हुए बेटे की लाश उन तक पहुंचाने की मांग की है ताकि वह बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें।