
लुधियाना (ब्यूरो): सोशल मीडिया पर लोगों की सहायता के कारण प्रसिद्ध हुए समाजसेवी अनमोल क्वात्रा के पिता पर आज कथित कांग्रेस पार्टी के वर्करों ने हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनमोल के पिता राजकुमार क्वात्रा जब अपनी वोट डालने के बाद अपने घर रासते में मोहित रामपाल, मनी ग्रेवाल व टोनी पोपली ने टांच की कि तेरा लड़का तो दो नंबर का काम करता है और चिट्टा बेचता है। इसी बात पर उन लोगों ने पहले बहस की व बाद में राजकुमार क्वात्रा की पिटाई कर दी। इस बीच बचाव करने पहुंचे अनमोल क्वात्रा को भी उन लोगों ने पीट डाला। बहरहाल पूरा मामला गर्मा गया है और अनमोल समर्थकों ने शिवपुरी चौंक में धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। इस मौके पर लोक ईंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह बैंस भी
अनमोल का साथ देने मौके पर पहुंच गए हैं।
]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




