
चोगावां (अमृतसर) (वीकैंड रिपोर्ट) – Amritsar police recovered heroin worth crores : अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा करोड़ों रुपए की हेरोइन व ड्रग मनी सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार करने की खबर सामने आई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में रहने वाले गांव गुरु की वडाली निवासी शंकर सिंह पुत्र मंगल सिंह ने भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी आदि क्षेत्र में पाकिस्तानी तस्करों से ड्रोन व अन्य माध्यमों से हेरोइन की बड़ी खेप शंकर सिंह तक पहुंचाई थी, जो पाकिस्तानी तस्करों के निर्देश पर इसे आगे सप्लाई करता था।
यह खेप सचिन को पहुंचाई जाने वाली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल अमृतसर के सब इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह व पुलिस पार्टी ने उक्त दोनों व्यक्तियों को 6 किलो 286 ग्राम हेरोइन व 4 लाख रुपए की ड्रग मनी व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में लोपोके पुलिस स्टेशन में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 (सी) / 27 (ए) / 29-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











